जसवंत सिंह सलारिया ने संभाला डीइओ सेकेंडरी का पदभार

जसवंत सिंह सलारिया ने बतौर डीईओ सेकेंडरी का पदभार संभाल लिया है। आज पदभार संभालने पर डीईओ एलीमेंट्री बलदेव राज डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया कार्यालय स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों से आए प्रिसिपल व अध्यापकों ने उनका स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:17 PM (IST)
जसवंत सिंह सलारिया ने संभाला डीइओ सेकेंडरी का पदभार
जसवंत सिंह सलारिया ने संभाला डीइओ सेकेंडरी का पदभार

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जसवंत सिंह सलारिया ने बतौर डीईओ सेकेंडरी का पदभार संभाल लिया है। आज पदभार संभालने पर डीईओ एलीमेंट्री बलदेव राज, डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया, कार्यालय स्टाफ तथा विभिन्न स्कूलों से आए प्रिसिपल व अध्यापकों ने उनका स्वागत किया गया।

डीईओ जसवंत सिंह, सेवानिवृत्त हुए डीईओ वरिदर पराशर के पद पर विराजमान हुए हैं। इससे पहले वे सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में बतौर प्रिसिपल सेवाएं निभा रहे थे। बकौल जसवंत सिंह ने अपना कैरियर 1989 में गणित मास्टर के तौर पर शुरू किया था। सबसे पहले उन्होंने अपनी सेवाएं बठिडा से शुरू की थी। इसके बाद वे 1992 में पठानकोट के मीरथल स्कूल में बतौर लेक्चरार बदली होकर आए। 2010 में उन्होंने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कीड़ी खुर्द में प्रिसिपल पद पर तैनात किया गया। इसके बाद वे सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुजानपुर में साल 2011 में प्रिसिपल आए तथा वहां से पदोन्नत होकर आज बतौर डीईओ सैकेंडरी पदभार संभाला गया है।

पदभार संभालने के बाद डीईओ सेकेंडरी जसवंत सिंह ने शिक्षा विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि विभाग की ओर से जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है। उसका वे तनदेही से निभाएंगे। इसके साथ साथ अध्यापकों और कार्यालय का कोई भी काम पेडिग नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अध्यापक को किसी तरह की समस्या आती है तो वह उनके साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डीइओ ऐलीमेंट्री बलदेव राज, डिप्टी डीइओ राजेश्वर सलारिया,डीएचए प्रधान हरिद्र सैनी, सुपरिटेंडेंट राजेश डोगरा, स्टेनो अरुण महाजन, शंभू जूनियर असिस्टेंट, एलए जोगिन्द्र पाल, वोकेशनल कोआर्डिनेटर अमरीक सिंह, मीडिया कोआर्डिनेटर बलकार अत्री, कृषि अधिकारी राजिद्र कुमार, के अतिरिक्त अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी