संदीपनी गुरुकुल के बच्चों ने पेड़ न काटने का दिया संदेश

पठानकोट जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संदीपनी गुरुकुल में पृथ्वी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:20 AM (IST)
संदीपनी गुरुकुल के बच्चों ने पेड़ न काटने का दिया संदेश
संदीपनी गुरुकुल के बच्चों ने पेड़ न काटने का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित संदीपनी गुरुकुल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती को स्मरण करके किया गया। इसके बाद चौथी कक्षा की जैसमीन ने पृथ्वी को स्वच्छ रखने के लिए अपने विचारों को एक कविता के रूप में व्यक्त किया। तीसरी कक्षा के छात्र ने जल को दूषित न करने तथा जल की सुरक्षा करने का संदेश को भाषण के जरिए प्रस्तुत किया। पांचवीं कक्षा की छात्रा आकाशवी ने पेड़ का भेष धारण कर पेड़ों को न काटने तथा उनकी सुरक्षा के कविता के जरिए संदेश दिया। इस दौरान बच्चों की ओर से एक सामूहिक नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमे प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया। वहीं सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की ओर से सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने पृथ्वी के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सार्थक भूमिका निभाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी