धरती दिवस के उपलक्ष में करवाई निबंध प्रतियोगिता

पठानकोट श्रीमती कमला रानी आदर्श भारतीय विद्यालय में प्रिसिपल विजय शर्मा की अध्यक्षता में धरती दिवस के उपलक्ष्य पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:18 AM (IST)
धरती दिवस के उपलक्ष में करवाई निबंध प्रतियोगिता
धरती दिवस के उपलक्ष में करवाई निबंध प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, पठानकोट : श्रीमती कमला रानी आदर्श भारतीय विद्यालय में प्रिसिपल विजय शर्मा की अध्यक्षता में धरती दिवस के उपलक्ष्य पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई। निबंध प्रतियोगिता में स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने भाग लियाद्य इस प्रतियोगिता में भारती ने प्रथम, आकाश द्वितीय और श्रद्धा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता रहे विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रिसिपल विजय शर्मा ने कहा कि पृथ्वी दिवस को मनाते आज 48 वर्ष हो चुके हैं यह लहर 2010 तक 192 देशों में फैल चुकी है। धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर रेवती रमन महाजन, राजीव तुली, सुरेश सल्होत्रा, किरण रजनी, संगीता, मीना, कामिनी, अनुराधा, प्रिया, नीलम, सरिता, नीतू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी