एसएस बावा दूसरी बार बने जिला संघर्ष समिति के प्रधान

पठानकोट जिला संघर्ष समिति की विशेष मीटिग चेयरमैन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में ब्राह्मण सभा शाहपुर चौक पठानकोट में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:51 PM (IST)
एसएस बावा दूसरी बार बने जिला संघर्ष समिति के प्रधान
एसएस बावा दूसरी बार बने जिला संघर्ष समिति के प्रधान

जासं, पठानकोट :

पठानकोट जिला संघर्ष समिति की विशेष मीटिग चेयरमैन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में ब्राह्मण सभा शाहपुर चौक पठानकोट में हुई। जिसमें पिछले वर्षों में समिति के किए कार्यों की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष एसएस बावा ने कारोना काल के दौरान उनकी अध्यक्षता में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष समिति की ओर से बहुत से कार्यों में से कारोना काल में अपना दायित्व निभाते हुए शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को कारोना से बचाव के उपायों बारे जैसे कि दो गज की दूरी सैनिटाइजर का उपयोग अपने हाथों को बार-बार धोना और मास्क पहन के रखना यह बताया गया। इसी के साथ ही समिति की ओर से जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किए गए।

चेयरमैन राकेश शर्मा ने नए अध्यक्ष चुनने के बारे प्रस्ताव रखा तो पूर्व समिति अध्यक्ष प्रिसिपल राममूर्ति शर्मा ने पठानकोट व्यापार मंडल के चेयरमैन एस एस बाबा जी को दोबारा प्रधान बनाने का प्रस्ताव रखा। पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला ने इसका अनुमोदन किया और सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने उस पर सहमति जताई। समिति के महासचिव राजेश शर्मा ने अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया। इस प्रकार एसएस बावा को दोबारा दो साल के लिए समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त दोबारा बने अध्यक्ष एसएस बावा से अपनी कार्यकारिणी बनाने की अपील की और उन्हें समिति को आगे ले जाने के लिए नए नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कहा। ब्राह्मण सभा पठानकोट के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने समिति के साथ जुड़े भिन्न-भिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों से एकजुट होकर समिति के सभी सदस्यों के दुख सुख में शामिल होने की अपील की। रिटायर्ड कर्नल सागर सिंह सलारिया ने समिति को जिले के भिन्न भिन्न प्रकार के मुद्दों को प्रशासन के आगे उठाने और उनके हल के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील। मौके पर डा. राज ठुकराल, सुरेंद्र मत्तेवाल, ललित डोगरा, अश्विनी शर्मा, सुरेंद्र बिल्ला, नरेश सैनी, भगत महासभा के अध्यक्ष सोमनाथ भगत, शिव सेना पंजाब के उत्तर भारत चेयरमैन सतीश महाजन, आटो यूनियन के अध्यक्ष योग राज बिट्टा, पलायन कर्ता यूनियन के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र मत्तेवाल, बलजीत सिंह, बीवी हरिदर कौर पूर्व एमसी, नारी जागृति मंच की अध्यक्ष अमन पाल कौर, बबली शर्मा, कमला प्रधान व रानी प्रधान उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी