शहर को लगा डेंगू का डंक

डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST)
शहर को लगा डेंगू का डंक
शहर को लगा डेंगू का डंक

भीष्म भनोट, मलिकपुर : डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब तक 78 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं। वर्ष 2019 में शहरी क्षेत्र में दिसंबर तक 58 मामले आए थे। अक्टूबर 2020 तक ही शहरी क्षेत्र में 59 केस आ चुके हैं। एक ही जगह से लगातार डेंगू का लारवा मिलना जहां लोगों के लिए खतरा बना हुआ है तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। फिलहाल रात का तापमान 18 से 22 डिग्री के करीब है और नवंबर के दूसरे सप्ताह में 15 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। सेहत विभाग के अधिकारी का कहना है कि 15 डिग्री तापमान पर डेंगू का मच्छर पनप नहीं सकता। खुद खत्म हो जाता है। इसके बाद डेंगू पाजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आएगी।

2019-134 मरीज

पठानकोट के- 119

दूसरे जिलों के -7

दूसरे राज्यों के 8

........................

2020 -78 मरीज

पठानकोट के-72

दूसरे जिले के-3

दूसरे राज्यों के-3

.........

2019 में ब्लाक वाइस आंकड़ा

महीना घरोटा बुंगल नरोट जैमल सिंह पठानकोट शहर सुजानपुर शहर अप्रैल 0 1 0 0 0 जून 0 0 0 1 0 जुलाई 0 0 0 0 0 अगस्त 1 0 1 0 0 सितंबर 4 4 1 6 2 अक्टूबर 1 4 5 4 24 4 नवंबर 5 1 1 12 4 1 दिसंबर 0 2 0 0 3 0 ............................

2020 में ब्लाक वाइस आंकड़ा

महीना घरोटा बुंगल नरोट जैमल पठानकोट शहर सुजानपुर शहर

मार्च 1 0 0 0 0

जून 0 0 0 0 1

जुलाई 0 0 0 1 0

अगस्त 1 1 0 0 0

सितंबर 3 1 0 7 0

अक्टूबर 1 1 3 5 9 0

......................

लक्षण..

अचानक तेज बुखार।

-सिर में आगे की ओर तेज दर्द।

-आंखों के पीछे दर्द।

-मांसपेशियों (बदन) व जोड़ों में दर्द।

-स्वाद का पता न चलना व भूख न लगना।

-छाती और ऊपरी अंगों पर खसरे जैसे दाने

-चक्कर आना।

-जी घबराना व उल्टी आना।

-शरीर पर खून के चकते एवं खून की सफेद कोशिकाओं की कमी।

-बच्चों में डेंगू बुखार के लक्षण बड़ों की तुलना में हल्के होते हैं।

..........

ऐसे करें बचाव

-छोटे डिब्बों व जलभराव वाले स्थानों से पानी निकालें

-कूलरों का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें

-घर में कीटनाशक का छिड़काव करें

-बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे उनके हाथ-पांव पूरी तरह से ढके रहें

-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें

-मच्छर भगाने वाली दवाइयों/ वस्तुओं का प्रयोग करें

-टंकियों तथा बर्तनों को ढककर रखें

-सरकार के स्तर पर किये जाने वाले कीटनाशक छिड़काव में सहयोग करें

-आवश्यकता होने पर जले हुए तेल या मिट्टी के तेल का जलभराव पर करे छिड़काव

....................

हाई रिस्क एरिया में करवाई जा रही स्प्रे: डा. निशा

सेहत विभाग के एपिडेमियोलॉजिस्ट डा. निशा का कहना है कि इस बार डेंगू के हाई रिस्क एरिया मोहल्ला बजरी कंपनी, ढाकी क्षेत्र, चार मरला क्वार्टर, सियाली कुलियां, प्रेम नगर है। टीम ने उक्त एरिया के सर्वे भी किया था, जिसमें यह बात सामने आई कि उक्त इलाके में रहने वाले लोगों द्वारा पीने के लिए स्टोर किए पानी में भारी मात्रा में डेंगू का लारवा था। टीमें घर-घर जाकर स्प्रे कर रही है। वहीं बीमार लोगों की अच्छी तरह से जांच कर उन्हें दवा आदि उपलब्ध करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी