धोखाधड़ी: पार्टनर ने 37 लाख रुपये लेकर हिस्सेदारी वापस लेने के कागजात पर नहीं किए दस्तखत, छह महीने जांच केबाद केस दर्ज

रोट जैमल सिंह के निकट साई स्टोन क्रशर के एक संचालक सिमरनजीत सिंह निवासी प्रेम नगर पठानकोट ने बीते मई माह में एसएसपी पठानकोट को शिकायत दर्ज करवाई थी की उनका नरोट जैमल सिंह के निकट स्टोन क्रशर है जिसने तजिदर पाल सिंह निवासी सुंदर नगर बैंक कालोनी पठानकोट की भी हिस्सेदारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 10:35 PM (IST)
धोखाधड़ी: पार्टनर ने 37 लाख रुपये लेकर हिस्सेदारी वापस लेने के कागजात पर नहीं किए दस्तखत, छह महीने जांच केबाद केस दर्ज
धोखाधड़ी: पार्टनर ने 37 लाख रुपये लेकर हिस्सेदारी वापस लेने के कागजात पर नहीं किए दस्तखत, छह महीने जांच केबाद केस दर्ज

संवाद सहयोगी, बमियाल: एक स्टोन क्रशर से अपनी हिस्सेदारी का 37 लाख रुपये वापस लेने के बाद हिस्सेदारी वापस लेने के कागजात पर दस्तखत करने में आनाकानी करने के आरोप में नरोट जैमल सिंह पुलिस थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपित फरार है। मामला वर्ष 2016-17 का है। नरोट जैमल सिंह के निकट साई स्टोन क्रशर के एक संचालक सिमरनजीत सिंह निवासी प्रेम नगर पठानकोट ने बीते मई माह में एसएसपी पठानकोट को शिकायत दर्ज करवाई थी की उनका नरोट जैमल सिंह के निकट स्टोन क्रशर है, जिसने तजिदर पाल सिंह निवासी सुंदर नगर बैंक कालोनी पठानकोट की भी हिस्सेदारी है। उक्त व्यक्ति की ओर से वर्ष 2016-17 में स्टोन क्रशर से अपनी हिस्सेदारी के 37 लाख रुपये वापस ले लिए थे। काफी समय तक उक्त आरोपित की ओर से स्टोन क्रशर से अपनी हिस्सेदारी वापस लिए जाने के दस्तावेज पर दस्तखत नहीं किए जा रहे थे और पैसे वापस देने में भी आनाकानी कर रहा था। जिला पुलिस की ओर से मामले की छह माह तक चली जांच के उपरांत तजिदर पाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सिमरनजीत सिंह की ओर से एसएसपी पठानकोट को 6 माह पहले शिकायत दी गई थी। पुलिस उच्च अधिकारियों की ओर से की गई जांच के बाद तजिदर पाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी