नगर कौंसिल की अनदेखी से चिल्ड्रन पार्क की हालत खस्ता

सुजानपुर के मोहल्ला ईदगाह के नजदीक चिल्ड्रन पार्क की हालत खस्ता हो गई है। पार्क में लगे झूले भी टूट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:20 PM (IST)
नगर कौंसिल की अनदेखी से चिल्ड्रन पार्क की हालत खस्ता
नगर कौंसिल की अनदेखी से चिल्ड्रन पार्क की हालत खस्ता

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर के मोहल्ला ईदगाह के नजदीक चिल्ड्रन पार्क की हालत खस्ता हो गई है। पार्क में लगे झूले भी टूट गए हैं। लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पार्क में पशु बांधे जाते हैं तथा घास बूटी के कारण पार्क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। लायंस क्लब सुजानपुर हरमन के प्रधान भारत भूषण महाजन ने कहा कि चिल्ड्रन पार्क में लगे झूले पूरी तरह से टूट चुके हैं। पार्क में गंदगी पड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि पार्क का सुधार किया जाए। चिल्ड्रन पार्क पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। उसके बाद नगर कौंसिल प्रशासन में कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने नगर कौंसिल प्रशासन से मांग की है कि चिल्ड्रन पार्क सुधार किया जाए।

पुनीत सिंह

-------------

चिल्ड्रन पार्क सुजानपुर में लाखों रुपये खर्च करने के बाद सुजानपुर शहर के बच्चों को चिल्ड्रन पार्क मिला था। लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं है। पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग है कि पार्क को ठीक करवाया जाए।

बलवीर सिंह

chat bot
आपका साथी