पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल खोलने के निर्णय का किया विरोध

चंदन वर्मा ने कहा कि सरकार बार-बार यह शंका व्यक्त कर रही है कि अक्टूबर के आसपास डेल्टा प्लस कोविड-19 की तीसरी लहर आने का अनुमान है। इसलिए कोई भी अभिभावक अपने बच्चों की जान का जोखिम नहीं उठाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:34 PM (IST)
पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल खोलने के निर्णय का किया विरोध
पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल खोलने के निर्णय का किया विरोध

संवाद सहयोगी, मामून : शिमला पहाड़ी में पेरेंट्स एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष चंदन वर्मा व बलविदर सिंह मक्खन की अध्यक्षता में हुई। चंदन वर्मा ने कहा कि सरकार बार-बार यह शंका व्यक्त कर रही है कि अक्टूबर के आसपास डेल्टा प्लस कोविड-19 की तीसरी लहर आने का अनुमान है। इसलिए कोई भी अभिभावक अपने बच्चों की जान का जोखिम नहीं उठाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री बिजेंदर सिगला ने भी कहा है कि स्कूल वाले पेरेंट्स की सहमति के साथ ही बच्चों को स्कूल बुलाएं। एसोसिएशन सरकार के इस फैसले का समर्थन नहीं करती हैं। सरकार अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करे और स्कूल खोलने में जल्दबाजी न दिखाए। इस मौके पर विनोद अत्री, विजय कुमार, अशोक कुमार, दीवान चंद, सनी कुमार, शेर सिंह, सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी