छिंज मेला: पप्पी पहलवान ने शुभम अजनाला को हराया

युवाओं को नशों से दूर रखने तथा उनकी शक्ति की पहचान बनाए रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर छिज मेले करवाए जाते है। इसी के तहत शाहपुरकंडी के ऐतिहासिक शारदा सैर मेले में गत दिवस देर सांयकाल तक बड़ी छिज करवाई गई। बाबा लखदाता को समर्पित छिज मेले की शुरुआत झंडा पूजन से की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:43 PM (IST)
छिंज मेला: पप्पी पहलवान ने शुभम अजनाला को हराया
छिंज मेला: पप्पी पहलवान ने शुभम अजनाला को हराया

संवाद सहयोगी, जुगियाल : शाहपुरकंडी के ऐतिहासिक सैर मेले की बड़ी छिज मेले में बडी कुश्ती में पप्पी पहलवान ने शुभम अजनाला को हराकर बड़ी माली जीती। छोटी माली की कुश्ती बराबरी में रही। छिंज मेला कमेटी ने बड़ी माली के पहलवानों को 31 हजार रुपये व ट्राफी दे कर सम्मानित किया।

युवाओं को नशों से दूर रखने तथा उनकी शक्ति की पहचान बनाए रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर छिज मेले करवाए जाते है। इसी के तहत शाहपुरकंडी के ऐतिहासिक शारदा सैर मेले में गत दिवस देर सांयकाल तक बड़ी छिज करवाई गई। बाबा लखदाता को समर्पित छिज मेले की शुरुआत झंडा पूजन से की गई।

छिज मेले में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सेना व पुलिस के जवान कुश्ती लड़ने के लिए पहुंचे। लगभग 150 कुश्तियां करवाई गई। छिज मेले में छोटी माली की कुश्ती का मुकाबला दीपू पठानकोट का सोनू जालंधर के बीच बराबरी पर रहा। वहीं पर बड़ी माली के मुकाबले में पप्पी लंबा गांव हिमाचल प्रदेश ने शुभम अजनाला को हरायरा। इसी प्रकार मोनी ने राजू कांगड़ा को हराया। जग्गा अजनाला और अंकू हाड़ा बराबरी पर रहे। छिज मेला कमेटी की और से बडी माली के पहलवानों को 31 हजार रूपए नकद व रूमाले दे कर सम्मानित किया गया। साथ में छोटी माली के पहलवानों को 21 हजार रूपए नकद राशी व रूमाले दे कर सम्मानित किया गया।

छिज मेला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय शर्मा, सोहन लाल व अन्य ने कहा कि छिज मेले हमारी विरासत के हिस्से हैं, जिससे युवाओं को स्पोट्समैनशिप तथा आपसी भाईचारा बढ़ाने का अवसर मिलता है।

इस अवसर कमेटी के सोहन लाल, पम्मी पठानिया, नत्थू राम, पूर्ण सिंह, रणजीत सिंह, मंगल सिंह मंगा डोड, पूर्ण चंद, मिटू मसीह, बिक्रम शर्मा, सतपाल, काका, लाडी, रमेश चंद्र व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी