सीएम की वर्चुअल बैठक में पंचों व सरपंचों ने लिया भाग

सीएम की वर्चुअल मीटिग हुई जिसमें घरोटा के सरपंचों पंचों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 02:53 PM (IST)
सीएम की वर्चुअल बैठक में पंचों व सरपंचों ने लिया भाग
सीएम की वर्चुअल बैठक में पंचों व सरपंचों ने लिया भाग

संवाद सहयोगी, घरोटा : सीएम की वर्चुअल मीटिग हुई जिसमें घरोटा के सरपंचों, पंचों ने भाग लिया। इसके तहत ब्लाक मुख्यालय घरोटा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नोडल अफसर संजीव सैनी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। वहीं गांव नाजोचक्क, तंगोशाह, जंगल, चशमा, शेरपुर गिदडपुर, नोवाला में नोडल अफसर राजीव कुमार और गांव बारठ साहिब, राज परूरा, नरोट मेहरा में नोडल अफसर प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम करवाया। वहीं गांव धोवडा, परमानंद, कानवां में नोडल अफसर मनजिद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के अंत में पंचायतें अपनी सराहनीय भूमिका अदा कर सकती है। किसी प्रकार का लक्षण दिखने पर बिना देरी अस्पताल में जाकर अपना टेस्ट करवाएं। लोगों को टीकाकरण को लेकर भी जागरूक करे। अंत में पंचों, सरपंचों ने कोरोना के खात्मे के लिए संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी