सिम्बली गांव में गन्ने केखेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

एयर फोर्स स्टेशन की पिछले तरफ पड़ते गांव सिम्बली में पाकिस्तान गुब्बारा मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:43 PM (IST)
सिम्बली गांव में गन्ने केखेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
सिम्बली गांव में गन्ने केखेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

संवाद सहयोगी, घरोटा : एयर फोर्स स्टेशन की पिछले तरफ पड़ते गांव सिम्बली में पाकिस्तान गुब्बारा मिला है। पुलिस ने उक्त गुब्बारे को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव सिम्बली में चक्की दरिया की ओर गांव के युवा सैर करने जा रहे थे। उन्हें गन्ने के खेतों में एक सफेद रंग का गुब्बारा लटका दिखा। समीप जाने पर उन्होंने देखा कि उसपर हरे रंग से दिल व पाकिस्तान के अतिरिक्त चांद-तारा भी अंकित है। इस पर उन्होंने गांव के सरपंच रमेश कुमार को सूचित किया।

पुलिस चौकी इंचार्ज करिश्मा देवी ने सूचना मिलते ही उक्त गन्ने के खेत से गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद करवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी