वही राष्ट्र उन्नति करते है जिसके नागरिक शिक्षित होते: अरुणा चौधरी

सामाजिक सुरक्षा बाल व महिला विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने गांव जड़ी में 6.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन करते हुए कही। वहीं इसके साथ ही उन्होंने सिद्धपुर में 11 लाख की लागत से निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:18 PM (IST)
वही राष्ट्र उन्नति करते है जिसके नागरिक शिक्षित होते: अरुणा चौधरी
वही राष्ट्र उन्नति करते है जिसके नागरिक शिक्षित होते: अरुणा चौधरी

संवाद सहयोगी, घरोटा: वही राष्ट्र उन्नति करते हैं जिसके नागरिक शिक्षित होते हैं। यह बात सामाजिक सुरक्षा बाल व महिला विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने गांव जड़ी में 6.26 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन करते हुए कही। वहीं इसके साथ ही उन्होंने सिद्धपुर में 11 लाख की लागत से निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पंजाब सरकार प्राइमरी शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए हमें भी बदलाव लाकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करना होगा। अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति कर्तव्य को लेकर जागरूक रहना होगा।

इस मौके पर डीईओ हरपाल सिंह, कैप्टन शेरसिंह, पुरूषोत्तम सिंह, देसराज, कर्ण सिंह, मदन सिंह, बलदेव सिंह, शाम सिंह, हेड टीचर यश पाल, जीत राज, संदीप काटल हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी