भगवान श्रीराम की हर लीला में छिपे हैं जीवन के सार : विक्रम

अपनी बुराईयों को खत्म करते हुए हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। यह बात सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:15 PM (IST)
भगवान श्रीराम की हर लीला में छिपे हैं जीवन के सार : विक्रम
भगवान श्रीराम की हर लीला में छिपे हैं जीवन के सार : विक्रम

जासं, पठानकोट : अपनी बुराईयों को खत्म करते हुए हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। यह बात सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन ने मंगलवार की रात्रि राम लखन नाटक क्लब शास्त्री नगर की सातवीं नाइट का उदघाटन करने के बाद कही। इस दौरान क्लब द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्लब प्रधान जोगा सिंह ने कहा कि क्लब पिछले लंबे समय से नवरात्रों पर राम लीला कर रही है। सीनियर डिप्टी मेयर सातवीं नाइट के मुख्य मेहमान थे, जिन्होंने रिबन काट कर राम लीला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और उनकी लील में जीवन के सार छिपे हैं। हमें भगवान श्री राम के चरित्र को अपनाना चाहिए। सातवीं नाइट को ड्रामा सीता हरण खेला गया। मौके पर पार्षद कंचन बाला, राजिद्र लाडी, सरपरस्त जंग बहादुर, पूर्ण चंद, गिरदर गोपाल, यश गुप्ता, पुरुषोत्तम लाल, मास्टर अवतार किशन व शाम लाल आदि मौजूद थे। राम राज्य के लिए श्री राम की मर्यादा सीखनी होगी : अभयम

एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव अभयम शर्मा ने श्री दुर्गा नाटक एवं रामलीला क्लब की श्रीरामलीला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुराने समय में हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम द्वारा जीवन शैली का अनुसरण करते थे, लेकिन हम रावण का वध तो हर साल करते हैं, परंतु रावण रूपी बुराइयों को दूर करने पर ध्यान नहीं लगाते। हम सबको विशेष रूप में त्याग तथा सेवा के साथ जुड़ना होगा। हर तरह की बेइंसाफी के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। श्री राम से नेतृत्व का गुण सीखना होगा। इस दौरान क्लब सदस्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी