कोरोना अपडेट: एक मरीज की मौत, 15 नए संक्रमित

जिला सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 15 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है जिन्हें विभाग कर्मियों ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:36 PM (IST)
कोरोना अपडेट: एक मरीज की मौत, 15 नए संक्रमित
कोरोना अपडेट: एक मरीज की मौत, 15 नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, पठानकोट: जिला सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 15 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है, जिन्हें विभाग कर्मियों ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। वहीं, कोरोना से सोमवार को एक ओर व्यक्ति की मौत हो गई है जिसका सेहत कर्मियों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उधर, 58 कोरोना पीड़ित स्वस्थ भी हुए है जिन्हें सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है। एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने लोगों से अपील की है कि महामारी की रफ्तार बहुत मुश्किल से थोड़ी कम हुई है इसलिए लोग सतर्क रहे और जरूरत अनुसार ही घरों से बाहर निकले और कोविड नियमों का पालन करें।

जिले में कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो अब तक 303428 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 284763 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 18318 है, जिनमें से 17653 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक जिले में कुल 400 मौते हुई हैं। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 265 है।

chat bot
आपका साथी