20 ग्राम हेरोइन के साथ एक को किया गिरफ्तार

सुजानपुर पुलिस की ओर से एक युवक को 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से पुल नंबर 10 सौली भोली में नाका लगाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:48 PM (IST)
20 ग्राम हेरोइन के साथ एक को किया गिरफ्तार
20 ग्राम हेरोइन के साथ एक को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

सुजानपुर पुलिस की ओर से एक युवक को 20 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से पुल नंबर 10 सौली भोली में नाका लगाया गया था। इस दौरान एएसआई सुरम सिंह, एएसआइ मनोज कुमार चेकिग कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक युवक ने पुलिस पार्टी को देख कर अपना मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगा दिया व नहर की तरफ चल पड़ा। जिस पर युवक पीछा करके जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक पारदर्शी लिफाफा बरामद हुआ। जिसमें से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित की पहचान गौरव गोरी निवासी मोहल्ला प्रेम नगर नजदीक गोपाल नगर अमृतसर के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को नोचा

मंगलवार को शहर के अलग-अलग एरिया में आवारा कुत्तों ने तीन लोगों को लोच कर जख्मी कर दिया। सभी ने सिविल अस्पताल में टीका लगवाया। कुत्तों के हमले का शिकार हुए लोगों की पहचान मोहल्ला लमीनी निवासी मनमोहन लाल (69), अशोक कुमार निवासी खानपुर चौक (50) तथा राहुल निवासी खानपुर (24) के रूप में हुई है। कोर्ट मामलों में गैरहाजिर रहने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट में गैर हाजिर रहने वाले चार लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तीनों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-एक ने मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान वीरेंद्र कुमार निवासी कबीर नगर पठानकोट, राहुल कुमार निवासी जहांगीरपुरी नई दिल्ली तथा पुनीत संधू व बोवी संधू निवासी मलिकपुर के रूप में हुई है। चारों के खिलाफ 229 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपित फरार है।

chat bot
आपका साथी