हवन में आहुतियां डाल मांगी सुख-समृद्धि

आर्य समाज मंदिर में प्रधान डा. धर्मवीर व तुषार की अध्यक्षता में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:16 PM (IST)
हवन में आहुतियां डाल मांगी सुख-समृद्धि
हवन में आहुतियां डाल मांगी सुख-समृद्धि

संवाद सहयोगी, पठानकोट : आर्य समाज मंदिर में प्रधान डा. धर्मवीर जोली व एडवोकेट तुषार तिजोरीवाला की अध्यक्षता में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में श्रद्धा भाव से विवेक आर्य ने अग्नि का आधान किया व सर्व कल्याणार्थ वेद मंत्रों से सबके सुख, सौभाग्य, अच्छे स्वास्थ्य व शुभ लाभ की कामना को लेकर आहुति दी। इस यज्ञ में आनलाइन माध्यम के जरिए मुंबई से कई लोग श्रद्धाभाव से सम्मलित हुए और पुण्य के भागी बने। यज्ञ के ब्रह्मा विनोद शास्त्री जी ने संजीवनी सूक्त द्वारा पुष्य नक्षत्र में किए जाने वाले देव यज्ञ के लाभ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस नक्षत्र में यज्ञ अनुष्ठान करने से ऋद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक आपदा में यह यज्ञ सबके जीवन रक्षा और वायुमंडल को शुद्ध करता है। इस मौके पर, वर्षा जोली, भावना आर्या, दिव्या आर्या, एडवोकेट विनोद सोलंकी, एडवोकेट अनु खन्ना, एडवोकेट बृजेश उपाध्याय, एडवोकेट शोभनाथ चौहान, एडवोकेट देवांग शाह, एडवोकेट ऋत्विक सोलंकी, डा. अभिलाषा सोलंकी, एडवोकेट नेहा हांडे, एडवोकेट मृणाल सारंग, समीर पटवर्धन, मृगनयनी आदि आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी