नंबरदारों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी स्कीमों के फार्म उनके द्वारा तस्दीक किए जाते थे लेकिन अब सरकार द्वारा शगुन स्कीम सहित कई फार्मो पर तस्दीक किया जा रहा है जिसे विभाग नहीं मान रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:06 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:06 PM (IST)
नंबरदारों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
नंबरदारों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

जागरण संवाददाता, पठानकोट: शगुन स्कीम सहित कई सरकारी कार्यो में नंबरदारों द्वारा तस्दीक किए गए फार्मों को न मानने को लेकर नंबरदारों में रोष पाया जा रहा है। डीसी कार्यालय में आए गांव कीड़ी खुर्द के नंबरदार राज कुमार, एमा मुगलां के सुभाष चंद्र, त्रिलोक चंद आसा बानो व जसवां लाहड़ी के रमन कुमार आदि ने कहा कि वह भी सरकार के अधीन आते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी स्कीमों के फार्म उनके द्वारा तस्दीक किए जाते थे, लेकिन अब सरकार द्वारा शगुन स्कीम सहित कई फार्मो पर तस्दीक किया जा रहा है, जिसे विभाग नहीं मान रहा। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। फार्मों पर नंबरदार की मुहर व तस्दीक करने का कालम भी बनाया गया है। वह तस्दीक करते हैं परंतु विभाग उन फार्मों को रिजेक्ट कर रहा हे। उन्होंने कहा कि गांव के बाशिंदों द्वारा भरे जाने वाले फार्मो को सरपंच की भांति नंबरदार को भी तस्दीक करने का पूरा अधिकार है।

chat bot
आपका साथी