एनएसयूआइ का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने बूट पालिश किए और रेहड़ी लगाकर सब्जी बेची

प्रांतीय अध्यक्ष अक्षय शर्मा के दिशानिर्देशों के अनुसार जिला अध्यक्ष अभ्यम शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने लोगों के बूट पालिश किए रेहड़ियां लगा कर सब्जी बेची और केंद्र सरकार की उदासीनता के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:24 PM (IST)
एनएसयूआइ का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने बूट पालिश किए और रेहड़ी लगाकर सब्जी बेची
एनएसयूआइ का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने बूट पालिश किए और रेहड़ी लगाकर सब्जी बेची

संवाद सूत्र, पठानकोट: गांधी चौक पठानकोट में एनएसयूआइ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर महंगाई एवं तीन कषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष अक्षय शर्मा के दिशानिर्देशों के अनुसार जिला अध्यक्ष अभ्यम शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने लोगों के बूट पालिश किए, रेहड़ियां लगा कर सब्जी बेची और केंद्र सरकार की उदासीनता के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। अभ्यम ने बताया कि आज का दिन चाहे प्रधानमंत्री का जन्मदिवस है, लेकिन हकीकत में ये सबसे काला दिन है। आज के दिन ही किसानों के खिलाफ बने काले कानून बने थे। जब से केंद्र सरकार सत्ता में आई है, तबसे हे चारों तरफ हाहाकार मची हुई है। वर्षो से चली आ रही संस्थाओं को बेचा जा रहा है या फिर उनका निजीकरण किया जा रहा है। रिजर्व बैंक खाली हो रहा है, यूजीसी को पैसा नहीं मिल रहा है। पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। लाखों विद्यार्थी बड़ी से बड़ी डिग्री ले कर सड़कों पर घूम रहे हैं। अब तो सिर्फ बूट पोलिश या फिर सब्जी की रेहड़ी ही लगा सकते है। अभ्यम शर्मा न कहा कि बूट पालिश करने से एकत्रित राशि मोदी जी को भेज दी जाएगी।

इस रोष प्रदर्शन में जनरल सेक्रेटरी सोनिश, धीरज, मनदीप कलेर, निश्चय, मीत सैनी, रोहित एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी