फीस मागने पर सात स्कूलों को नोटिस

शिक्षा विभाग ने फीस जमा करवाने के फरमान पर सात स्कूलों को नोटिस जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 06:13 AM (IST)
फीस मागने पर सात स्कूलों को नोटिस
फीस मागने पर सात स्कूलों को नोटिस

जासं, पठानकोट : शिक्षा विभाग ने फीस जमा करवाने के फरमान पर सात स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इन स्कूल मुखियों एवं प्रबंधकों के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि लॉकडाउन के दौरान उक्त स्कूल प्रमुखों द्वारा उन्हें बच्चों की फीस जमा करवाने अथवा किताबें लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों की शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी गठित की गई तथा इनकी ओर से सारे मामले की तफ्तीश करने के बाद इन्हें नोटिस जारी किए गए। नोटिस जारी किए जाने के बाद लगभग सभी स्कूल प्रमुखों ने शिक्षा विभाग को आश्वस्त किया है कि वे सरकार के नियमों का पालन करेंगे और भविष्य में ऐसी कोताही नहीं होगी। जिला शिक्षा विभाग की ओर से गठित की गई कमेटियों की ओर से पठानकोट के तीनों विधानसभा हलकों में स्थित स्कूलों में औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि सरकार के नियमों का पालन करवाई जा सके।

विभाग के पास सात प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों को बुलाकर अथवा मैसेज कर फीसें तथा किताबें लेने के लिए दबाव बनाने की शिकायत आई थी। इसकी जाच की तथा इसे सही पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री इंजीनियर संजीव गौतम ने बताया कि अब तक सात स्कूलों ने इन नोटिस का जवाब दे दिया है तथा आश्वस्त किया है कि वे सरकार के नियमों का पालन करेंगे। डीईओ ने सख्त शब्दों में हिदायत की है कि यदि पुन: इन स्कूलों ने नियमों की अवहेलना की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता रद कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी