नितिन लाडी सेंट्रल महाजन सभा के अध्यक्ष नियुक्त

समूह पदाधिकारियों के नेतृत्व में नितिन लाडी को सेंट्रल महाजन सभा के कार्यकारी प्रधान से नियमित प्रधान बनाने की घोषणा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें पूर्ण पूर्ण विश्वास है कि नितिन महाजन लाडी को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह बाखूबी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निभाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:34 PM (IST)
नितिन लाडी सेंट्रल महाजन सभा के अध्यक्ष नियुक्त
नितिन लाडी सेंट्रल महाजन सभा के अध्यक्ष नियुक्त

जागरण संवाददाता, पठानकोट: अखिल भारतीय शिरोमणि महाजन सभा द्वारा ढांगू रोड स्थित महाजन हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। सेंट्रल महाजन सभा के प्रधान नितिन लाडी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिग में अखिल भारतीय महाजन सभा के अध्यक्ष जंगी लाल महाजन उपस्थित हुए तथा राजिन्द्र महाजन आल इंडिया महासचिव जालंधर, विजय महाजन वित्तीय सचिव मुकेरियां, नरेश महाजन सीनियर वाइस प्रधान बटाला, धर्मवीर महाजन लुधियाना, सुनील महाजन अमृतसर, रमेश गुप्ता जम्मू, ओम प्रकाश जम्मू उपस्थित हुए।

समूह पदाधिकारियों के नेतृत्व में नितिन लाडी को सेंट्रल महाजन सभा के कार्यकारी प्रधान से नियमित प्रधान बनाने की घोषणा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें पूर्ण पूर्ण विश्वास है कि नितिन महाजन लाडी को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह बाखूबी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निभाएंगे। प्रधान नितिन महाजन लाडी ने आए हुए गणमान्यों को धन्यवाद किया तथा कहा कि महाजन सभा पठानकोट तन, मन, धन से बिरादरी की सेवा में उपस्थित रहेगी। उन्होंने कहा कि महाजन हॉल के निर्माण कार्य बड़े जोरों-शोरों से चल रहे हैं। कहा कि सभी महाजन परिवार इसमें यथासंभव योगदान करें ताकि महाजन हॉल को महाजन भवन बनने का जो सपना है वह शीघ्र पूरा हो सके।

कार्यक्रम दौरान नितिन महाजन लाडी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी कि। भारत महाजन व विकास महाजन बंटी को महासचिव, सुनील महाजन व सुशील महाजन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने महाजन परिवारों से यह भी अपील की गई कि सभी परिवार राजनीतिक पार्टी से ऊपर उठकर कार्य करें तथा भविष्य में होने वाले चुनावों में महाजन बिरादरी से अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ता है तो सभी उसका पूर्ण सर्मथन करें।

इस अवसर पर रविन्द्र महाजन, नरेश महाजन, रवि गुप्ता, नरेन्द्र महाजन, चाचा वेद प्रकाश, नीरज महाजन, विश्ता महाजन, मनोज महाजन, विपिन महाजन, राकेश महाजन, विजय महाजन, विकास महाजन, हरीश महाजन, सोमनाथ महाजन, गौरव महाजन, सुरेश महाजन, बिक्रम महाजन, शम्मी महाजन, रंजू महाजन, अमृत भूषण गुप्ता, स्वतंत्र कुमार, ओंकार नाथ, सुमित महाजन, रमन महाजन, समर्थ महाजन, वी.के. गुप्ता, अश्वनी महाजन, जतिन्द्र महाजन, दविन्द्र महाजन, गुलशन कुमार, दिनेश महाजन, पंकज महाजन, योगेश महाजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी