निरंकारी भक्तों ने दिखाया साहस, 101 यूनिट किया रक्तदान

निरंकारी मिशन की ओर से तारागढ़ ब्रांच के मुखी जगदीश राज की अध्यक्षता में तारागढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:38 PM (IST)
निरंकारी भक्तों ने दिखाया साहस, 101 यूनिट किया रक्तदान
निरंकारी भक्तों ने दिखाया साहस, 101 यूनिट किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : निरंकारी मिशन की ओर से तारागढ़ ब्रांच के मुखी जगदीश राज की अध्यक्षता में तारागढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें क्षेत्रीय संचालक सूरज मोहन कालरा व विधायक जोगिदर पाल मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। सूरज मोहन कालरा ने बताया कि कोविड-19 में सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया है। बाबा हरदेव सिंह का संदेश रक्त नालियों में नहीं, बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए को सार्थक करने के लिए श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। जगदीश राज ने बताया कि सिविल अस्पताल में रक्त की भारी कमी आई है। इसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की परेशानियों के बारे में सेहत विभाग की ओर से मिशन को अवगत करवाया गया था और रक्त की आई कमी को दूर करने की मांग की थी। इसे ध्यान में रखते हुए पठानकोट ब्रांच ने सिविल अथारिटी व मिशन के हेडक्वार्टर से इजाजत लेकर कैंप का आयोजन किया है। विधायक जोगिदर पाल ने कहा कि कोविड-19 की मुश्किल घड़ी में मिशन के अनुयायियों ने जो साहस दिखाया है वह सराहनीय है। सब लोग यदि इसी तरह ब्लड बैंक का सहयोग करें तो मानवता की भलाई को सार्थक किया जा सकता है। पठानकोट ब्लड बैंक के इंचार्ज डाक्टर माधवी ने बताया कि निरंकारी मिशन के इस शिविर में 101 ब्लड यूनिट प्राप्त हुए हैं। इसकी ब्लड बैंक को बढ़ी राहत मिली है। इस मौके पर संचालक महात्मा बोध राज, संचालिका महात्मा नीलम, शिक्षक महात्मा अवतार चंद, शिक्षिका महात्मा प्रणीता, महात्मा प्रवीण व ब्लड इंचार्ज महात्मा लक्षमण दास उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी