निधि ने जन्मदिन पर गोधन की सेवा की, चारे के लिए राशि भी भेंट की

गोपाल धाम गोशाला में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निधि पंसोत्रा स्वजनों के साथ उपस्थित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:31 PM (IST)
निधि ने जन्मदिन पर गोधन की सेवा की, चारे के लिए राशि भी भेंट की
निधि ने जन्मदिन पर गोधन की सेवा की, चारे के लिए राशि भी भेंट की

संवाद सहयोगी, पठानकोट : गोपाल धाम गोशाला में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें निधि पंसोत्रा स्वजनों के साथ उपस्थित हुई। इस दौरान निधि ने अपने जन्मदिन पर गोधन की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया और गोशाला को एक दिन के चारे के लिए 5100 रुपये की राशि भेंट की। गोशाला प्रधान विजय पासी ने निधि को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी आयु की कामना की और शहरवासियों से अपील की कि लोग अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह व अन्य खुशी के पल गोशाला में आकर मनाएं और गो माता का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि गोधन ॉमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। गाय की सेवा करने से 33 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है इसलिए गोशाला में आकर गोधन की सेवा जरूर करें। वहीं, उन्होंने पठानकोट के विधायक अमित विज और जिला प्रशासन से अपील की कि गोपाल धाम गोशाला के पास जगह की बहुत कमी है इसलिए गोशाला के साथ लगती जगह उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर डा. एमएल अत्री, सोहन लाल, सुनीता, यशवीर, अरुण भसीन, पंडित बृजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी