एक महीने में ही टूटने लगी सड़क, जांच की मांग

लंबे समय से निर्माणाधीन घरोटा-दीनानगर मार्ग पर प्रीमिक्स पड़ते ही एक महीने में ही मार्ग टूटना आरंभ हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 09:27 PM (IST)
एक महीने में ही टूटने लगी सड़क, जांच की मांग
एक महीने में ही टूटने लगी सड़क, जांच की मांग

संवाद सहयोगी, घरोटा : लंबे समय से निर्माणाधीन घरोटा-दीनानगर मार्ग पर प्रीमिक्स पड़ते ही एक महीने में ही मार्ग टूटना आरंभ हो गया है जिस से लोगों में विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है। दो जिले गुरदासपुर व पठानकोट को मिलाता घरोटा-दीनानगर वाया जंगल भवानी मार्ग लंबे समय से अनदेखी का शिकार रहा है। नाला मोड़ से लेकर घरोटा तक पड़ते मार्ग पर एक महीने पहला ही विभाग ने प्रीमिक्स डालने के कार्य को अंतिम रूप दिया था लेकिन उक्त मार्ग टूटना आरंभ हो गया है। उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए : बख्शीश सिंह

किसान ठाकुर बख्शीश सिंह ने कहा कि उक्त मार्ग जो लंबे समय से निर्माणाधीन मार्ग की उच्च स्तरीय जांच की जाए जिससे जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कारवाई हो सके। निर्धारित मापदंड अनुसार न बनने से टूटा मार्ग : दर्शन सिंह

पूर्व सर्विसमैन सैल के पूर्व मंडल प्रधान ठाकुर दर्शन सिंह ने कहा कि उक्त मार्ग निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं बनाया गया। विभाग ने बूंदाबादी और तापमान की अनदेखी करके उक्त मार्ग पर प्रीमिक्स डाला, जिसके चलते मार्ग टूटा है। 50 गांवो ने भोगा लंबा संताप: राहुल सलारिया

युवा राहुल सलारिया ने कहा कि मार्ग की जर्जरता के चलते क्षेत्र के 50 गांवों के लोगों ने लंबा संताप भोगा है। अब उक्त मार्ग निर्माण होते ही टूटना आरंभ होने से क्षेत्र के लोग आहत है। पुन: प्रीमिक्स डाल कर दी जाए राहत: प्रदीप शर्मा

युवा प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रभावित मार्ग पर पुन: प्रीमिक्स डाल कर क्षेत्र के लोगों को राहत दी जाए। जिससे टूटे मार्ग के चलते होते हादसों पर अंकुश लग सके।

chat bot
आपका साथी