किसी के साथ धोखा नहीं करना चाहिए

गांव कानपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन स्वामी सुमेधानंद महाराज किशोरी निवास आश्रम वृंदावन मथुरा वालों ने प्रवचन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:20 PM (IST)
किसी के साथ धोखा नहीं करना चाहिए
किसी के साथ धोखा नहीं करना चाहिए

संवाद सहयोगी, मामून : गांव कानपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन स्वामी सुमेधानंद महाराज किशोरी निवास आश्रम वृंदावन मथुरा वालों ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण से पहले भगवान श्री राम जी का अवतार त्रेता युग में हुआ था। प्रभु श्री राम जी का जन्म नवमी तिथि को हुआ था। जीवन में जो व्यक्ति विनम्रता, सरलता या निष्ठा भाव से रहता है, उसके हृदय में भगवान बसते हैं। कभी भी किसी के साथ धोखा नहीं करना चाहिए, जो मनुष्य परमात्मा का नाम सिमरन करता है, भगवान उसके सभी कार्यों में सहायक होते हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओंकार सिंह, मोहन सिंह, तांलव सिंह, हरबंस सिंह, गुरदयाल सिंह, बलवंत सिंह, युधिष्ठर सिंह, करनैल सिंह, रंजीत सिंह, ओंकार सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह, अशोक सिंह, यशपाल, हैप्पी आदि मौजूद थे।

-----------

श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ तीन से

संवाद सहयोगी, घरोटा : गांव महराजपुर के शिव मंदिर में श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ तीन मार्च से आयोजित हो रही है। पंडित प्रदीप कुमार शास्त्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री भागवत कथा का शुभारंभ दोपहर 12 से 4 बजे तक होगा। इस में कथाकार पंडित कन्हैया लाल शास्त्री वृंदावन वाले उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि इसके तहत दो मार्च को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने समूह क्षेत्र वासियों से इस कार्यक्रम का लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।

----------

गांव घेर में भक्तों ने सत्संग किया

संवाद सहयोगी, बमियाल : श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव के तहत गांव घेर के गुरु रविदास मंदिर में भंडारा लगाया गया। इसमें जिला परिषद मेंबर सुशील कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलकर सरबत के भले के लिए काम करना चाहिए। श्री गुरु रविदास मंदिर में संगत ने सत्संग भी किया गया और हलवा पूरी का लंगर भी वितरित किया। इस मौके शिवदयाल, कालिदास, बूटा राम, दयाल चंद, प्रकाश, करनैल चंद भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी