सत्संग घर का रास्ता पूछा और बातों में लगाकर तीन तोले सोने का कड़ा और एक तोले सोने की मुंदरी उड़ाई

पठानकोट के पटेल चौक में सोमवार बाद दोपहर एक नौसरबाज की ओर से एक व्यक्ति को बातों में उलझाकर उससे एक सोने का कड़ा तथा एक अंगूठी उड़ा ली। जब नौसरबाज मौके से चले गए तो इसके पांच मिनट बाद पीड़ित को होश आई। उसने तत्काल थाना-2 पुलिस को शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:50 PM (IST)
सत्संग घर का रास्ता पूछा और बातों में लगाकर तीन तोले सोने का कड़ा और एक तोले सोने की मुंदरी उड़ाई
सत्संग घर का रास्ता पूछा और बातों में लगाकर तीन तोले सोने का कड़ा और एक तोले सोने की मुंदरी उड़ाई

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पठानकोट के पटेल चौक में सोमवार बाद दोपहर एक नौसरबाज की ओर से एक व्यक्ति को बातों में उलझाकर उससे एक सोने का कड़ा तथा एक अंगूठी उड़ा ली। जब नौसरबाज मौके से चले गए तो इसके पांच मिनट बाद पीड़ित को होश आई। उसने तत्काल थाना-2 पुलिस को शिकायत दी।

जानकारी के अनुसार पठानकोट में स्टायलो ब्यूटी सैलून के मालिक राणा प्रताप अपने घर के लिए पटेल चौक स्थित हैवल की दुकान पर स्विच तथा अन्य सामान लेने गए थे। राणा के अनुसार जैसे ही वे दुकान से बाहर निकले तो धोती पहने वहां एक बुजुर्ग बाबा खड़ा था। उसने उससे सत्संग घर जाने का रास्ता पूछा। बाबा को रास्ता बताने के बाद जैसे वो चलने लगे तो वहां पहले से खड़े एक व्यक्ति तथा महिला ने भी उसे रोक कर बताया कि उक्त बाबा बहुत बड़ा संत है। राणा के अनुसार जब वे उक्त महिला पुरुष से बात कर रहा था तो इसी दौरान बाबा भी वहां आ पहुंचा। उन्होंने उसे बातों उलझा लिया। इसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला। राणा के अनुसार उक्त आरोपितों ने उससे तीन तोले का सोने का कड़ा तथा एक तोले की सोने की अंगूठी एंठ ली और मौके से चले गए। राणा के बताया कि करीब पांच मिनट तक वह उक्त स्थान पर खड़ा रहा तथा जब उसे होश आई तो वे ठगी का शिकार हो चुका था।

थाना प्रभारी देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस के पास इस मामले की शिकायत पहुंच गई है। शिकायत के आधार पर मुलाजिमों को मौके पर भेजा गया है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी