पुल नंबर पांच पर खत्म हो चुके स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक लाइटे भी खराब

नेशनल रोड पुल नंबर पांच सुजानपुर पर स्पीड ब्रेकर टूट कर खत्म हो चुके हैं और ट्रैफिक लाइटें भी खराब पड़ी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:58 PM (IST)
पुल नंबर पांच पर खत्म हो चुके स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक लाइटे भी खराब
पुल नंबर पांच पर खत्म हो चुके स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक लाइटे भी खराब

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : नेशनल रोड पुल नंबर पांच सुजानपुर पर स्पीड ब्रेकर टूट कर खत्म हो चुके हैं और ट्रैफिक लाइटें भी खराब पड़ी हैं। इस कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन नेशनल हाईवे के अधिकारी और जिला प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सुजानपुर पुल नंबर पांच पर स्पीड ब्रेकर रिपेयर करवाए जाएं तथा नगर कौंसिल सुजानपुर ट्रैफिक लाइटें रिपेयर करवाई जाएं, ताकि दुर्घटना पर अंकुश लग सके। टूटे स्पीड ब्रेकर ठीक करवाए जाएं

शिरोमणि अकाली दल के सिटी प्रधान जसपाल सिंह पाली ने कहा कि पुल नंबर चार व पांच पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि स्पीड ब्रेकर को ठीक करवाया जाए तथा ट्रैफिक लाइटें लगाई जाएं। बहुत हो रही परेशानी, जल्द समस्या हो हल

भाजपा नेता ठाकुर रंजीत सिंह ने कहा कि पुल नंबर पांच पर ट्रैफिक लाइटें खराब होने तथा स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए प्रशासन को जितनी जल्दी हो सके इस बढ़ती समस्या को हल करवाना चाहिए। समस्या हल होने पर लगेगी दुर्घटनाओं पर रोक

अशोक डोगरा ने कहा कि पुल नंबर चार पर बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटें ठीक होने से हादसे रुकेंगे। इसलिए लोगों की समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए। आमने सामने सड़क होने के कारण रोड पर दुर्घटना हो रही है जिला प्रशासन हल निकालें। समस्या बड़ी है प्रशासन इस तरफ दे ध्यान

अनिल शर्मा हैप्पी अध्यक्ष ब्राह्मण सभा सुजानपुर ने कहा कि नगर कौंसिल प्रशासन द्वारा उक्त चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थी जो बंद पड़ी है। वहीं सभी स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं जिला प्रशासन उसका हल निकाले। लोगों की समस्या हल करे प्रशासन

सुरेश महाजन बोबी प्रधान शूज एसोसिऐशन सुजानपुर ने कहा कि पुल नंबर 4 व 5 स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण दुर्घटना हो रही है, जिला प्रशासन स्पीड ब्रेकर व ट्रैफिक लाइट ठीक कराकर लोगों की समस्या का हल करें।

chat bot
आपका साथी