मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 50 ग्राम चिट्टा बरामद

थाना नंगल की पुलिस एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों से 50 ग्राम चिंट्टा बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:57 PM (IST)
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 50 ग्राम चिट्टा बरामद
मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 50 ग्राम चिट्टा बरामद

संवाद सहयोगी, नंगलभूर : थाना नंगल की पुलिस एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों से 50 ग्राम चिंट्टा बरामद किया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एडिशनल एसएचओ मैडम अनीता ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ नंगल तबूआ रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली गई तो 50 ग्राम चिंट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान कंस राज निवासी वासी तमोता तहसील इंदोरा जिला कांगड़ा व करण कुमार निवासी चककला तहसील हाजीपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों सहित मोटरसाइकिल और नशीले पदार्थ को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

इधर, आवारा कुत्तों ने बछड़ी को नोचा

मामून : गांव पडिया लाहडी के पशुपालक जनक राज की छोटी बछड़ी को आवारा कुत्तों द्वारा काफी नोच लिया। पशु पालक जनक राज ने बताया कि हर रोज की तरह मैंने कल रात भी अपने पशु को हवेली में बांधकर घर चला गया। सुबह जब मेरे बड़े भाई हवेली में गया तो उसने देखा कि मेरी छोटी बछड़ी को आवारा कुत्तों द्वारा काफी नोचा है। बछड़ी के कान से खून बह रहा था। हवेली के पास रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोगों ने बताया कि रात के 11:00 बजे के बाद कुछ आवारा कुत्ते इस छोटी बछड़ी को नोच रहे थे, मैंने उन्हें मारा और बछड़ी को बचाया।उ न्होंने सरकार से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या हल करने को कहा। गावों में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी