घर से चिंट्टा बरामद, सास-बहू गिरफ्तार

गांव छन्नी बेल्ली में डमटाल पुलिस ने एक घर से 8.70 ग्राम चिंट्टा बरामद करके सास-बहू को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:31 PM (IST)
घर से चिंट्टा बरामद, सास-बहू गिरफ्तार
घर से चिंट्टा बरामद, सास-बहू गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, नंगलभूर : गांव छन्नी बेल्ली में डमटाल पुलिस ने एक घर से 8.70 ग्राम चिंट्टा बरामद करके सास-बहू को गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि टीम सहित आरोपित गुरमेशी के घर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान घर से 8.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपित गुरमेशी और पिकी को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि दोनों सास-बहू पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थीं और अपने घर से नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रही थीं। आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हाथ में थी सिरिज

नंगलभूर : नशे के चल रहे कारोबार के कारण एक युवक नशे की भेंट चढ़ गया। इंदपुर का निवासी विपिन कुमार बीते दिन घर नहीं लौटा तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार को इंदौरा मोड़ की झाड़ियों में एक ग्रामीण ने युवक को पड़े देखा तो पुलिस को सूचित किया। डमटाल पुलिस थाना के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैंस, एएसआइ नंद लाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में मृतक के हाथों में सिरिज मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे की ओवरडोज लेने से उसकी मौत हुई है। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी