सैली कुलियां में दो घरों में मिला लारवा, नष्ट किया

सेहत विभाग की स्प्रे टीम सोमवार को सिविल सर्जन डा. हरविदर सिंह के निर्देशों पर मोहल्ला सैली कुलियां में स्प्रे करने के लिए पहुंची। टीम द्वारा करीब 45 घरों का सर्वे किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:47 PM (IST)
सैली कुलियां में दो घरों में मिला लारवा, नष्ट किया
सैली कुलियां में दो घरों में मिला लारवा, नष्ट किया

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सेहत विभाग की स्प्रे टीम सोमवार को सिविल सर्जन डा. हरविदर सिंह के निर्देशों पर मोहल्ला सैली कुलियां में स्प्रे करने के लिए पहुंची। टीम द्वारा करीब 45 घरों का सर्वे किया गया। टीम को दो घरों में मच्छर का लारवा मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। हैरानी की बात यह देखने को मिली की टीम बिना किसी सीनियर अधिकारी के काम कर रही थी। जबकि स्प्रे टीम के साथ सेहत विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी का होना जरूरी होता है। जिसके नेतृत्व में यह टीम काम करती है और वह लोगों को आगे डेंगू व मलेरिया से बचाव संबंधी जानकारी देते है। परंतु सोमवार को सिर्फ खानापूर्ती ही लग रही थी, क्योंकि लोगों को जागरूक भी किसी की ओर से नहीं किया गया। हेल्थ इंस्पेक्टरों व अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। जिला सेहत विभाग के पास स्टाफ कम होने के कारण इनकी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी