गुम हुआ पर्स नकदी व मोबाइल सहित परिजनों को वापस लौटाया

ईमनादारी अभी जिदा है। यह बात शहर के मोहल्ला ढांगू पीर के रहने वाले समाज सेवक सोम राज सोमी पर फिट बैठती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
गुम हुआ पर्स नकदी व मोबाइल सहित परिजनों को वापस लौटाया
गुम हुआ पर्स नकदी व मोबाइल सहित परिजनों को वापस लौटाया

जागरण संवाददाता, पठानकोट :

ईमनादारी अभी जिदा है। यह बात शहर के मोहल्ला ढांगू पीर के रहने वाले समाज सेवक सोम राज सोमी पर फिट बैठती है। इसने सड़क पर मिले पर्स को लौटा कर पेश की है। अपनी खोई हुई राशि, मोबाइल, आधार कार्ड व पैन कार्ड वापिस पाकर परिवारिक सदस्यों के चेहरों पर यहां मुस्कान लौट आई।समाज सेवक सोम राज सोमी ने बताया कि वीरवार की रात्रि वह ढांगू रोड़ से अपने घर को जा रहे थे। करीब दस बजे का समय था ओर देखा कि पुराने डीटीओ कार्यालय के पास सड़क पर एक पर्स गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल रोक कर पर्स उठाया और लाइट में जाकर देखा कि इसमें 8 हजार से ज्यादा की नकदी, एक मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित जरुरी कागजात थे।मोबाइल पर फोन आया लेकिन, कट गया। जिसके बाद मैने अपने फोन से संपर्क किया तो असली मालिक का पता लग गया।

chat bot
आपका साथी