माडर्न संदीपनी स्कूल को नीति आयोग से मिली अटल टिकरिग लैब के लिए 12 लाख की अनुदान राशि

प्रिसिपल संदीप कुमार मरहट्टा ने बताया कि अटल टिकरिग लैब क्रास-डिसिप्लिनरी प्रोग्राम प्रदान करेगा जो वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों और शिक्षण विधियों में निर्देश प्रदान करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:32 PM (IST)
माडर्न संदीपनी स्कूल को नीति आयोग से मिली अटल टिकरिग लैब के लिए 12 लाख की अनुदान राशि
माडर्न संदीपनी स्कूल को नीति आयोग से मिली अटल टिकरिग लैब के लिए 12 लाख की अनुदान राशि

जागरण संवाददाता, पठानकोट: मार्डन संदीपनी स्कूल को नीति आयोग से छात्रों के वैज्ञानिक कौशल को बढ़ाने के लिए नीति आयोग से 12 लाख रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष पवन महाजन और प्रिसिपल संदीप कुमार मरहट्टा ने इस महान उपलब्धि के लिए अभिभावकों और छात्रों को बधाई दी। प्रिसिपल संदीप कुमार मरहट्टा ने बताया कि अटल टिकरिग लैब क्रास-डिसिप्लिनरी प्रोग्राम प्रदान करेगा जो वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों और शिक्षण विधियों में निर्देश प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि संदीपनी स्कूल और पूरे शहर पठानकोट के लिए यह बहुत सम्मान और गर्व की बात है कि हमें सरकार और नीति आयोग का भरपूर सहयोग मिला रहा है। हमें अटल टिकरिग लैब के लिए नीति आयोग से 12 लाख रुपये की राशि मिली हैं और कुल 25 लाख की राशि हम इस महान कार्य के लिए प्राप्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी