मोबाइल एसोसिएशन ने कहा- एफडीआइ नीति को लेकर ठोस कदम उठाए सरकार

मोबाइल एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान अमित नैय्यर की अध्यक्षता में रविवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 02:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 02:53 PM (IST)
मोबाइल एसोसिएशन ने कहा- एफडीआइ नीति को लेकर ठोस कदम उठाए सरकार
मोबाइल एसोसिएशन ने कहा- एफडीआइ नीति को लेकर ठोस कदम उठाए सरकार

संवाद सहयोगी, पठानकोट : मोबाइल एसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान अमित नैय्यर की अध्यक्षता में रविवार को हुई। इसमें सीनियर मेंबर नरेश अरोड़ा, अश्विनी गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, विनीत महाजन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवजोत नैय्यर, कैशियर संजीव अरोड़ा, एपीआरओ विजय सैनी ने ने कहा एफडीआइ नीति के ऊपर सरकारों को ठोस कदम उठाने चाहिए। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आनलाइन कंपनियों की याचिका खारिज कर दी है और कहा है कि सरकार के नियम और नीति को सही तरीके से लागू करने के लिए मानिटरिग तंत्र भी बनाया जाए, ताकि कोई भी नीति का उल्लंघन न करे।

इस मौके पर हरमीत सिंह, प्रिस अरोड़ा, अजय महाजन, पार्थ महाजन, सौरव, जतिन भसीन, अभी, मोहित, मुन्ना ने कहा आनलाइन मार्केट की वजह से खुदरा व्यापारियों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार को भी कहीं न कहीं इस प्रणाली की वजह से नुकसान हो रहा है। उन्होंने लोगों से भी इस कोरोना काल में व्यापार और व्यापारियों को हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा खरीदारी अपने शहर के बाजारों से करें, ताकि शहर की अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

chat bot
आपका साथी