विधायक ने स्मार्ट राशन कार्ड की योजना फिर शुरू करने की उठाई मांग

विधायक ने संदीप संधू व भारत भूषण आशू को बताया कि उनका हलका पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटा हुआ है। हलके में अनेकों ऐसे गरीब परिवार है जिन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें स्मार्ट राशन कार्ड नहीं होने के चलते सरकारी डिपुओं से अनाज भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:35 PM (IST)
विधायक ने स्मार्ट राशन कार्ड की योजना फिर शुरू करने की उठाई मांग
विधायक ने स्मार्ट राशन कार्ड की योजना फिर शुरू करने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, सरना: हलका भोआ के विधायक जोगिंदर पाल ने चंडीगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओएसडी संदीप संधू व खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू से मुलाकात की। विधायक ने संदीप संधू व भारत भूषण आशू को बताया कि उनका हलका पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटा हुआ है। हलके में अनेकों ऐसे गरीब परिवार है, जिन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें स्मार्ट राशन कार्ड नहीं होने के चलते सरकारी डिपुओं से अनाज भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसलिए ऐसे लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र स्मार्ट राशन कार्ड की योजना को फिर से शुरू किया जाए ताकि उक्त लोगों के राशन कार्ड बनाए जा सके। इस पर वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू ने भी शीघ्र गरीब लोगों के स्मार्ट राशन कार्ड बनाएं जाने का भरोसा दिया ताकि गरीब लोग उक्त सुविधा का लाभ ले सकें।

chat bot
आपका साथी