विधायक गांव के लिए तीन लाख और मंदिर को 50 हजार रुपये दिए

विधायक जोगिदर पाल ने गांव के विकास के लिए तीन लाख रुपये का चेक और मंदिर के लिए 50 हजार रुपये नकद राशि वितरित की। विधायक जोगिद्र पाल ने कहा कि अनदेखी के शिकार इस इलाके की कायाकल्प के लिए पूरी तत्परता से लगे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:06 PM (IST)
विधायक गांव के लिए तीन लाख और मंदिर को 50 हजार रुपये दिए
विधायक गांव के लिए तीन लाख और मंदिर को 50 हजार रुपये दिए

संवाद सहयोगी, घरोटा: ब्लाक समिति अजीजपुर जोन के गांव झलोआ में जनसंपर्क के अतंगर्त का‌र्य्रकम का आयोजन किया गया। सरपंच रुचिका व युद्धवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जोगिदर पाल मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। विशेष अतिथि के तौर पर समिति मेंबर व पूर्व व्लाक काग्रेंस प्रधान ठाकुर अवतार सिंह, समिति मेंबर राणा राजिद्र सिंह, पूर्व समिति मेंबर अजमेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे। इस दौरान विधायक जोगिदर पाल ने गांव के विकास के लिए तीन लाख रुपये का चेक और मंदिर के लिए 50 हजार रुपये नकद राशि वितरित की। विधायक जोगिद्र पाल ने कहा कि अनदेखी के शिकार इस इलाके की कायाकल्प के लिए पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। कार्यक्रम दौरान गांव की 10 विधवाओं को कंबल और बच्चों को खेलों का सामान दिया गया। यहां आढ़ती नेता अतुल शर्मा, युवा नेता रिक्की ठाकुर, सेवा दल व्लाक प्रधान तिलक सैनी, सरपंच अ‌र्श्वनी कुमार, सरपंच गौतम सिंह, पूर्व सरपंच सतनाम सिंह बगियाल, जरनैल सिंह, बलकार सिंह, संजीब कुमार रोडडा, सुरेश सिंह, बंसत सिंह, कालू महाजन, धर्म पाल, मंगल दास समेत समूह गांव वासी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी