मकान बनाने के लिए जरूरतमंद को दिए एक लाख रुपये

गांव किलपुर डिस्पेंसरी के निर्माण हेतु चार लाख गांव फतोचक्क में विकास के लिए तीन लाख गांव रतनमां में सात लाख व गांव काशी बाडमा में दो लाख रूपये दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:07 PM (IST)
मकान बनाने के लिए जरूरतमंद को दिए एक लाख रुपये
मकान बनाने के लिए जरूरतमंद को दिए एक लाख रुपये

संवाद सहयोगी, बमियाल/सुजानपुर: गांव काशी बाडमा के एक व्यक्ति को मकान बनाने के लिए विधायक जोगिदर पाल द्वारा एक लाख रुपये दिए गए। वही गांव किलपुर डिस्पेंसरी के निर्माण हेतु चार लाख, गांव फतोचक्क में विकास के लिए तीन लाख, गांव रतनमां में सात लाख व गांव काशी बाडमा में दो लाख रूपये दिए। विधायक ने कहा कि मिशन 2022 के तहत अपने हलके में विकास कार्यों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव के युवकों को स्पोर्ट किट दी गई है। इस मौके पर सुभाष चंद्र, विक्रम शर्मा, समिति मेंबर मदन गोपाल, सरपंच राजेश सिंह, सरपंच विक्की ठाकुर, प्रधान दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी