विधायक ने पंचायतों को बांटे विकास कार्यो के लिए चेक

गांव लाहड़ी महंता शेरपुर जसवाली मेहरा कॉलोनी ऐमा मुगलां और पिजौर में जनसंपर्क अभियान के तहत जिला परिषद चेयरपर्सन सीता देवी के नेतृत्व में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 09:23 PM (IST)
विधायक ने पंचायतों को बांटे विकास कार्यो के लिए चेक
विधायक ने पंचायतों को बांटे विकास कार्यो के लिए चेक

संवाद सहयोगी, नरोट मैहरा : गांव लाहड़ी महंता, शेरपुर, जसवाली, मेहरा कॉलोनी, ऐमा मुगलां और पिजौर में जनसंपर्क अभियान के तहत जिला परिषद चेयरपर्सन सीता देवी के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से विधायक जोगिदर पाल शामिल हुए। विधायक ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों की प्रमुख समस्याओं को सुना और विकास कार्य के लिए गांव के सरपंचों को चेक भेंट किए। विभिन्न गांवों के पंच सरपंचों ने विधायक को समस्याएं बताईं। सरपंचों ने बताया कि ग्राम पंचायत के पास विकास के लिए फंड न होने से काम अधूरे पड़े हैं। विधायक जोगिदर पाल ने कहा कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए व पारदर्शिता लाने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हर गांव में गांव के लोगों के सामने ग्राम पंचायत को चेक भेंट कर रहे हैं। इस मौके पर शुभम साबू, डॉक्टर सोहन लाल, बक्शीश सिंह, सरपंच राजकुमार, सरपंच अर्जुन सिंह, सरपंच राजेश कुमार, सरपंच ममता थापा, सरपंच पूजा कुमारी, अविनाश कुमार, अमन सिंह, राजू कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी