मिठू इलेवन ने केसीसी और पीसीसी ने हरियाल को हराया

ब्लैक हॉक क्रिकेट क्लब के टूर्नामेंट का पहला मैच मिठू इलेवन कठूआ और केसीसी इलेवन के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 06:06 AM (IST)
मिठू इलेवन ने केसीसी और पीसीसी ने हरियाल को हराया
मिठू इलेवन ने केसीसी और पीसीसी ने हरियाल को हराया

संवाद सहयोगी, जुगियाल : ब्लैक हॉक क्रिकेट क्लब के टूर्नामेंट के 12वें दिन की शुरुआत एंजल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गुरकिरपाल सिंह ने रिबन काट कर की। पहला मैच मिठू इलेवन कठूआ और केसीसी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मिठू इलेवन के अरविद ने 30 गेदों में 31 रन और सनम ने 22 गेंदों में 29 रन बनाए। टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते उतरी केसीसी इलेवन 16 ओवर में 105 रन ही बना पाई। मिठू इलेवन ने एक रन से मैच जीत कर चौथे राउंड में प्रवेश किया।

दूसरा मैच पीसीसी इलेवन और हरियाल इलेवन के बीच हुआ। पीसीसी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में विशाल और लाडा की 90 रन की साझेदारी से 8 विकेट पर 173 रन बनाए। हरियाल इलेवन 119 रन पर सिमट गई। पहले मैच में अरविद और दूसरे मैच में विशाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि गुरकिरपाल सिंह ने कहा कि आज के दौर में ऐसे आयोजन करना बेहद जरूरी है। जिससे युवा वर्ग को नशे से दूर किया जा सके। मुख्य अतिथि ने क्लब को 31000 रुपये की राशि का सहयोग दिया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाल, चेयरमैन ठाकुर जरनैल सिंह, ठाकुर दलीप सिंह, राजीव वडैरा, रिक्की सांवल, चर्णजीत सिंह चन्नी, शेरू, गोल्डी, रजनीश काका, पप्पी चाडल, नरेश सलारिया, रिशू ठाकुर, हनी कोच, शम्मी ठाकुर के इलावा क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी