भारतवर्ष को डिजिटल इंडिया बनाने में लाखों युवा कर रहे काम : अनुज

उन्होंने कहा कि मात्र चार महीने में आठ करोड़ लोगों को लेबर कार्ड कार्ड बना कर देना कामन सर्विस सेंटर की क्षमता को बयान करता है। पूरे भारत में 400000 से अधिक कामन सर्विस सेंटर लोगों को सरकारी गैर सरकारी सुविधाएं उनको उनके गांव में ही प्रदान कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:05 PM (IST)
भारतवर्ष को डिजिटल इंडिया बनाने में लाखों युवा कर रहे काम : अनुज
भारतवर्ष को डिजिटल इंडिया बनाने में लाखों युवा कर रहे काम : अनुज

जागरण संवाददाता, पठानकोट: मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलाजी के अधीन काम कर रही सीएससी ई-गवर्नेस की ओर से नई दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सीएससी सोसायटी पठानकोट के अध्यक्ष अनुज शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। अनुज शर्मा ने सैकड़ों युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सीएससी ई-गवर्नेस की ओर से प्रदान किए के प्लेटफार्म पर देश के लाखों युवा भारतवर्ष को डिजिटल इंडिया बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं। चार माह में आठ करोड़ लेबर कार्ड बनाए: अनुज

उन्होंने कहा कि मात्र चार महीने में आठ करोड़ लोगों को लेबर कार्ड कार्ड बना कर देना कामन सर्विस सेंटर की क्षमता को बयान करता है। पूरे भारत में 4,00,000 से अधिक कामन सर्विस सेंटर लोगों को सरकारी, गैर सरकारी सुविधाएं उनको उनके गांव में ही प्रदान कर रहे हैं। दो हजार युवा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने दिल्ली पहुंचे: त्यागी

सीएससी ई-गवर्नेंस के मैनेजिग डायरेक्टर डा. दिनेश त्यागी ने बताया कि सीएससी रोजगार के नए अवसर युवाओं के लिए प्रदान करती रहती है और आने वाले समय में सरकार की बहुत सारी योजनाओं पर सीएससी के कामन सर्विस सेंटर इंचार्ज ही कार्य करेंगे। पूरे भारत से 2000 युवा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए विशेष रूप से दिल्ली पहुंचे हैं। डिजिलटल कंप्टयूटर युक्त गाड़ी की मांग की

सीएससी सोसायटी अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया के पठानकोट के बार्डर एरिया बमियाल और पठानकोट के पहाड़ी क्षेत्र धार के लिए डिजिटल साक्षरता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब के लिए डिजिटल कंप्यूटर युक्त गाड़ी की मांग दिनेश कुमार त्यागी से की गई है। इस अवसर पर सीएससी बाल विद्यालय से विवेक कुमार, सीएससी ग्रामीण स्टोर के आनंद, सीएससी दिल्ली टीम से कनिका, सिद्धार्थ राम व अनिल आदि गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी