बलिदानों से भरा है क्षत्रिय कौम का इतिहास : ठाकुर तंवर

राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ठाकुर दविंद्र सिंह दर्शी का राज्य स्तरीय ताजपोशी सम्मान समारोह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष राणा हरिंद्र सिंह व शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की की संयुक्त अध्यक्षता में मनवाल स्थित पैलेस में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:23 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:23 PM (IST)
बलिदानों से भरा है क्षत्रिय कौम का इतिहास : ठाकुर तंवर
बलिदानों से भरा है क्षत्रिय कौम का इतिहास : ठाकुर तंवर

जागरण संवाददाता, पठानकोट :

राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ठाकुर दविंद्र सिंह दर्शी का राज्य स्तरीय ताजपोशी सम्मान समारोह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष राणा हरिंद्र सिंह व शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की की संयुक्त अध्यक्षता में मनवाल स्थित पैलेस में आयोजित किया गया। इसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर महिद्र सिंह तंवर बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू, कल्याण बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन बलवीर सिंह चौहान, चौधरी राजवीर सिंह, महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना के चेयरमैन डिंपल राणा, अध्यक्ष राकेश मन्हास, परिषद के अध्यक्ष कर्नल सागर सिंह सलारिया, प्रेस सचिव बिट्टा काटल, राजपूत महासभा लोकसभा हलका गुरदासपुर के अध्यक्ष कंवर संतोख सिंह, राजपूत मुलाजिम कल्याण सभा शाहपुरकंडी के चेयरमैन ठाकुर दलीप सिंह, राजपूत सभा नंगल के अध्यक्ष दविंद्र राणा, सुभाष सलारिया, राजपूत सभा नूरपुर के चेयरमैन मनोज पठानिया, चौधरी राजेश्वर सिंह, चौधरी सज्जन सिंह, साहिब सिंह साबा, राजीव पठानिया, ठाकुर भूपिंद्र सिंह, सुधीर कटोच, अवतार कलेर, रोहित कोहली, अलविंद्र सिंह लाडी, कुंवर शमशेर बिट्टू, अर्जुन ठाकुर व भानू ठाकुर, ठाकुर बलकार सिंह, ठाकुर पूर्ण पठानिया, प्रदीप कटोच, कुंवर संग्राम सिंह, ठाकुर राम सिंह, ठाकुर विजय सिंह, ठाकुर बाऊ राम आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। अन्य मेहमानों ने महाराणा प्रताप के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का आगाज किया।

ठाकुर महिद्र सिंह तंवर ने कहा कि क्षत्रिय कौम का गौरवशाली इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी महासभा आरक्षण के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 70 हजार किलोमीटर रथयात्रा कर देश को यह संदेश दे चुकी हैं कि जातिगत आरक्षण देश के लिए घातक है। इसलिए इसका स्वरूप आर्थिक आधार पर होना चाहिए।

संगठित कौमें ही राष्ट्र निर्माण में निभाती है निर्णायक भूमिका:विधायक बब्बू

विधायक ठाकुर दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि उनके तीन बार विधायक बनने में समाज के अन्य वर्गो के साथ-साथ राजपूत बिरादरी की एक अहम भूमिका रही हैं, इसके लिए अपनी बिरादरी का हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक हम पंजाब में बहुसंख्यक है, लेकिन दुख का विषय है कि विधानसभा में उनके अलावा स्पीकर राणा केपी सिंह मात्र दो ही विधायक राजपूत बिरादरी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

नवनिर्वाचित कार्पोरेटरों का भी हुआ सम्मान

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा गत दिनों संपन्न हुए निकाय चुनावो में विभिन्न वार्डों से विजयी रही राजपूत बिरादरी से संबंधित पार्षद ठाकुर विक्रम सिंह विक्कू, ठाकुर चरणजीत सिंह हैप्पी, रजनी मन्हास, सुनीता रानी, ठाकुर स्वर्ण सिंह व सुजानपुर से निर्वाचित पार्षद सुरिन्द्र मन्हास को भी फूलमालाएं पहना व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर छगुन सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष धर्म पाल नेगी, डा.यशपाल सिंह तंवर, राणा अरविंद सिंह, राणा दविंद्र सिंह, राणा नरदेव सिंह व मोहित राणा, प्रिंसिपल बलवीर सलारिया, डा. एमएल अत्री, ठाकुर यशपाल सिंह अवांखा, वरिंद्र मन्हास, प्रबोध काटल, इंस्पेक्टर कंवल सिंह, कमांडेंट सुशील सिंह, जगपाल सिंह बिट्टू, मदन सिंह रानीपुर, कुलविंद्र सिंह बब्बू, जीवन सिंह चिब, कैप्टन रछपाल सिंह, हंसराज, एडवोकेट रछपाल सिंह, अवतार सिंह, मनजीत पठानिया, स्वीटी ठाकुर, मनु ठाकुर, सुरिंद्र सिंह जसरोटिया, हरदीप सिंह जसरोटिया, रणजीत सिंह सलारिया, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी