ईद उल फितर पर दिया आपसी भाईचारे का संदेश

जामिया मस्जिद भोआ में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ आल मुस्लिम गुज्जर सुधार सभा के प्रधान फकीर मोहम्मद की अध्यक्षता में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:54 PM (IST)
ईद उल फितर पर दिया आपसी भाईचारे का संदेश
ईद उल फितर पर दिया आपसी भाईचारे का संदेश

संवाद सहयोगी, सरना : जामिया मस्जिद भोआ में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ आल मुस्लिम गुज्जर सुधार सभा के प्रधान फकीर मोहम्मद की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य मेहमान के रूप में हलका विधायक जोगिदर पाल उपस्थित हुए और कोविड 19 की सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम और गुज्जर भाईचारे को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी। वहीं समूह विश्व के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हम हमें आपसी भाईचारे के तहत इस कोरोना काल के दौरान एक दूसरे का सहारा बनने की जरूरत है। हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए क्योंकि अल्लाह ताला ने भी यही फरमान जारी किया है कि इंसान ही इंसान के काम आता है। इंसान को कभी भी भगवान को भूलना नहीं चाहिए। हमें समय-समय पर भगवान के दर्शाए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस मौके पर लाल हुसैन, रोशनदीन, मुरीद दीन, लियाकत अली, हसन, ताजदीन, मौजदीन, सैफअली व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी