कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ किया जागरूक

जागरण संवाददाता पठानकोट दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर जय मां जगदंबे सेवा समिति की ओर से मो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:46 PM (IST)
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ किया जागरूक
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ किया जागरूक

जागरण संवाददाता, पठानकोट: दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर जय मां जगदंबे सेवा समिति की ओर से मोहल्ला इंदिरा कलोनी में वीरवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन प्रधान कुलदीप मन्हास की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पार्षद नितिन महाजन लाडी मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने 31 कन्यायो की पूजन कर किया। नितिन लाडी ने कहा कि केवल नवरात्रों के दिनों में ही कन्या को मां का रूप समझ कर पूजा नहीं करनी चाहिए, बल्कि पूरा साल ही कन्या को माता रानी का रूप समझ कर पूजा की जानी चाहिए। कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कन्या को हम पूजते हैं और दूसरी तरफ उसे जन्म लेने से पहले ही मां के गर्भ में मार रहे हैं। इस तरह के दोहरे मापदंड अपना कर हम मां भवानी की कृपा के पात्र नहीं बन सकते।

इस अवसर पर प्रधान कुलदीप मन्हास, सरपरस्त सुदीप गर्ग, भानु प्रताप सिंह, राकेश महाजन, प्रैस सचिव गुरदेव सिंह, भुवनेश कुमार, सुरजीत सिंह, सुखजिदर सिंह मोंटी, बलविन्दर सिंह, मनोज महाजन, अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी