कैंप में 300 से ज्यादा लोगों का चेकअप, दवाइयां दीं

लायंस क्लब आरएसडी कंवर की ओर से शाहपुरकंडी टाउनशिप में अध्यक्ष रा¨जद्र जौड़ा की अध्यक्षता में गोल मार्केट में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:23 AM (IST)
कैंप में 300 से ज्यादा लोगों का चेकअप, दवाइयां दीं
कैंप में 300 से ज्यादा लोगों का चेकअप, दवाइयां दीं

संवाद सहयोगी, जुगियाल

लायंस क्लब आरएसडी कंवर की ओर से शाहपुरकंडी टाउनशिप में अध्यक्ष रा¨जद्र जौड़ा की अध्यक्षता में गोल मार्केट में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें 300 से ज्यादा मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाईयां दीं गईं। कैंप में इंटरनेशनल 321-डी रीजन पठानकोट के चेयरमैन अजय महाजन विशेष रूप में पहुंचे। एमडी डाक्टर एमएल अत्री, चमड़ी रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रिया चाडक, लैपरोस्कोपिक सर्जन डाक्टर सुशील भगत, दंत रोग माहिर डाक्टर मनदीप ठाकुर, स्त्री रोग माहिर डाक्टर किरन बाला के इलावा डाक्टर जो¨गदर पाल आदि ने लोगों की जांच की तथा फ्री दवाईयां वितरित की। सचिव आदेश स्याल ने कहा कि कैंप का 10 गांवों ने लाभ लिया। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा मानवता की सेवा के लिए काम किया जा रहा है। इस मौके पर चेयरमैन अजय महाजन, रीजन सचिव विनय महाजन, राजेश काडा, संदीप ठाकुर, विजय पासी, जीएस सेठी, जनक ¨सह, डा सुशील कुमार, डा जेपी, डा किरन, नरेश कुमार, सु¨रद्र शर्मा, एमएस धीमान, कप्तान ¨सह, दिनेश कुमार, द¨वद्र अत्री के इलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी