माता छोटी नागनी जी मंदिर के कपाट खुले

कंडवाल बैरियर के पास माता छोटी नागनी जी का मंदिर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:40 PM (IST)
माता छोटी नागनी जी मंदिर के कपाट खुले
माता छोटी नागनी जी मंदिर के कपाट खुले

संवाद सहयोगी, मामून : कंडवाल बैरियर के पास माता छोटी नागनी जी का मंदिर है। इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष जुलाई अगस्त के महीने में मेले लगते हैं। इस बार कोरोना महामारी के कारण मेले स्थगित कर दिए गए। अब 10 सितंबर से मंदिरों के कपाट सरकारी आदेशों के मुताबिक खोले गए हैं। मंदिर के पुजारी अजय शर्मा और माता नागनी प्रबंधक कमेटी प्रधान हरि सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक ही मंदिरों के कपाट खोले गए हैं। मंदिर सुबह 6 बजे खोल दिए जाते हैं और सायंकाल 7 बजे मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। लोग मंदिरों में आ रहे हैं मगर पहले जैसी रौनक नहीं दिखाई दे रही।

chat bot
आपका साथी