जिला मोबाइल एसोसिएशन के मनोज अरोड़ा बने प्रधान

शहर के माडल टाउन में समूह मोबाइल कारोबार के साथ जुड़े दुकानदारों की ओर से विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:00 PM (IST)
जिला मोबाइल एसोसिएशन के मनोज अरोड़ा बने प्रधान
जिला मोबाइल एसोसिएशन के मनोज अरोड़ा बने प्रधान

जागरण संवाददाता, पठानाकेट : शहर के माडल टाउन में समूह मोबाइल कारोबार के साथ जुड़े दुकानदारों की ओर से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एकजुटता के साथ जिला मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट का गठन करते हुए मनोज अरोड़ा को प्रधान नियुक्त किया गया। इस दौरान समूह सदस्यों ने मनोज अरोड़ा को नवगठित जिला मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट का प्रधान बनने पर फूलों के हार पहना कर स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान मनोज अरोड़ा ने कहा कि जिला मोबाइल एसोसिएशन पठानकोट का गठन मोबाइल कारोबार के साथ जुड़े दुकानदारों की समस्याओं के हल के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि वह उपस्थित समूह अपने मोबाइल कारोबारियों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी गठित करेंगे। आज कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए चुनिदा सदस्यों की ओर से बैठक की गई थी। इस मौके पर उनके साथ कमल, सौरव, भावुक आनंद, अमित महाजन, मोहित महाजन, दिव्यांश, सेठी, दीपू, विकास, सिकंदर महाजन, अरुण महाजन, अजय गुप्ता के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। आनलाइन माल की पहले अच्छी तरह से की जाए जांच : नय्यर

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पठानकोट मोबाइल एसोसिएशन द्वारा प्रधान अमित नय्यर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मीटिग में आनलाइन कंपनियों द्वारा मोबाइल फोन के व्यापार पर रोष जताया गया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों को चेताया है कि जो भी नए माडल ऑनलाइन कंपनियों को जिस रेट में दिए जा रहे हैं वही माडल आफलाइन मार्केट में भी डीलरों को उपलब्ध कराया जाए। प्रधान अमित नय्यर ने कहा कि कोरोना के चलते सारा कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। उपर से रही सही कसर आनलाइन कंपनियों ने पूरी कर दी है। आनलाइन कारोबार होने के कारण मोबाइल के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के लिए अपना परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने आनलाइन शक्तियों से बचने के लिए लोगों को भी अपील की कि कुछ भी आनलाइन खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर ली जाए। सभी ने निर्माता कंपनियों से अपील की उनकी मांग को जल्दी से जल्दी मानी जाए नहीं तो इसके खिलाफ वह अपने स्तर पर विरोध जताएंगे। इस मौके पर अश्विनी गुप्ता, संजीव अरोड़ा, प्रमेंद्र सिंह, नवजोत नय्यर, प्रिस अरोड़ा, आर्यन, सचिन, अकाश महाजन, मोहित, जितेंद्र मुन्ना व ऋषभ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी