'पैलेसों में क्षमता के अनुसार 10 प्रतिशत लोगों को बुलाने की परमिशन दे सरकार'

मेन बाजार शाप कीपर यूनियन की ओर से प्रधान व पठानकोट व्यापार मंडल के जिला प्रभारी भारत महाजन की देखरेख में कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप मे व्यापार मंडल पठानकोट के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित नैयर व विशेषातिथि के रूप में खत्री सभा अध्यक्ष व व्यापार मंडल के महासचिव रहे राजेश पुरी उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:34 PM (IST)
'पैलेसों में क्षमता के अनुसार 10 प्रतिशत लोगों को बुलाने की परमिशन दे सरकार'
'पैलेसों में क्षमता के अनुसार 10 प्रतिशत लोगों को बुलाने की परमिशन दे सरकार'

संवाद सहयोगी, पठानकोट : मेन बाजार शाप कीपर यूनियन की ओर से प्रधान व पठानकोट व्यापार मंडल के जिला प्रभारी भारत महाजन की देखरेख में कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप मे व्यापार मंडल पठानकोट के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित नैयर व विशेषातिथि के रूप में खत्री सभा अध्यक्ष व व्यापार मंडल के महासचिव रहे राजेश पुरी उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रधान भारत महाजन चेयरमैन कमल शर्मा, अजय कोहली व अन्य दुकानदारों ने कहा कि आशा है कि नव नियुक्त अध्यक्ष व्यापार और व्यापारी हित में कार्य करते हुए उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। मौजूदा समय में कोविड-19 के चलते सरकार की ओर से बेहद सख्त हिदायतें जारी की गई है, खासकर विवाह शादी के कार्यक्रमों को लेकर। एक शादी के कार्यक्रम से 25 से 30 व्यापार जुड़े रहते हैं। शादी का कार्यक्रम न होने से इसका सीधा असर इनके व्यापार पर पड़ता है। इसलिए वह सभी व्यापारी पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन मैरिज पैलेसों में 1000 व्यक्ति आ सकते हैं, वहां पर 10 प्रतिशत अर्थात 100 की परमिशन दी जाए तथा 500 वाले को 50 की ताकि कोविड के नियमों की सख्ती से पालना करते हुए शादी के कार्यक्रम भी खुशी-खुशी हो सकें और व्यापारियों की रोजी रोटी चल सके। कार्यक्रम में इस मौके पर अशोक वडैहरा, मनोज, बोबी गुलाटी, लाडी अरोड़ा, रितेश चोड़ा, शाम सरना, नवीन, अश्विनी महाजन तथा समाज सेवक राजीव सेठ के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी