सुजानपुर-जुगियाल रोड बदहाल

सुजानपुर-जुगियाल रोड पर गांव भनवाल के पास गड्ढ़े होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:13 PM (IST)
सुजानपुर-जुगियाल रोड बदहाल
सुजानपुर-जुगियाल रोड बदहाल

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर-जुगियाल रोड पर गांव भनवाल के पास गड्ढ़े होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त मार्ग का निर्माण शीघ्र करवाए। सरपंच अवतार सिंह कोहाल ने कहा कि रोड के कुछ भाग का निर्माण पिछले कई वर्षों से नहीं हुआ है। सड़क टूटने के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त संपर्क मार्ग का निर्माण करवा कर लोगों को राहत दी जाए। सीनियर सिटीजन मंगत सिंह ने कहा कि सुजानपुर फाटक से लेकर गांव भनवाल तक जो सड़क टूटी है उसकी रिपेयर करा कर लोगों को राहत दी जाए। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह मार्ग लगभग 25 गांवों जोड़ता है। जिला प्रशासन इसका रिपेयर कराकर लोगों को राहत दे। अमरजीत सिंह रानीपुर ने कहा कि आधा किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से टूट गई है। सरकार व जिला प्रशासन लोगों समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण करवाए।

----------

सीधी बस सेवा न होने से लोगों में रोष

संवाद सहयोगी दुनेरा : धार कलां क्षेत्र के विभिन्न गांवों में यातायात सुविधा न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। लैहरुन, गाहल, परतालवां, सारटी, मांडवा आदि गांवों से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए कोई भी सीधी बस नहीं है। गांव लैहरुन के रवि डोगरा, पुरुषोत्तम धीमान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रवि डोगरा ने बताया कि गांवों से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए लोगों को तीन से चार बार बसें बदलनी पड़ती है। इसके कारण खास कर महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निजी या टैक्सी से पठानकोट पहुंचना पड़ता है। इस मौके पर राजेश कुमार, रजिंदर धीमान, हैप्पी मैहरा, आकाश मैहरा गुलशन मैहरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी