लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन ने बागवानों समस्याओं पर किया विचार विमर्श

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण सिचाई का पानी काफी नीचे चला गया है। कूलें सूखती जा रही हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि अवैध खनन को तुरंत बंद करवाया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:57 PM (IST)
लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन ने बागवानों समस्याओं पर किया विचार विमर्श
लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन ने बागवानों समस्याओं पर किया विचार विमर्श

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लीची ग्रोवर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रधान बीडी शर्मा की अध्यक्षता में गांव नंगल में आयोजित की गई। बैठक में बागवानों को आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए बताया गया कि बागों को पालन पोषण करने पर संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण सिचाई का पानी काफी नीचे चला गया है। कूलें सूखती जा रही हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि अवैध खनन को तुरंत बंद करवाया जाए।

गौरतलब है कि धानकोट जोकि लीची जोन घोषित है उसके बाग सूखने लग पड़े हैं। पानी की कमी हर साल बागों को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि बागवानों को बनती सहूलियतें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि हजारों एकड़ में फैले बागों को सूखने से बचाया जा सके। इस बैठक में चेयरमैन सुदर्शन सिंह परमार, मुख्य संरक्षक मास्टर मुल्ख राज, ठाकुर भूरी सिंह, राजेश्वर सिंह, राकेश डडवाल राम सिंह, केवल कृष्ण, गंधर्व सिंह मोहन सिंह, प्रद्युमन सिंह, रक्षपाल सिंह, रणविजय सिंह, पवन कुमार, जगमोहन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी