लायंस क्लब न एक्टिव ने खिलाड़ियों को दी हाकी स्टिक

इस मौके पर सुरेश महाजन राजू ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है आगे आकर इन खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर मौका देने की। इस दौरान यंग ब्लू क्लब की ओर से जिन खिलाड़ियों को हाकी की ट्रेनिग दी जा रही है उन्हें हाकी स्टिक प्रदान की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:02 PM (IST)
लायंस क्लब न एक्टिव ने खिलाड़ियों को दी हाकी स्टिक
लायंस क्लब न एक्टिव ने खिलाड़ियों को दी हाकी स्टिक

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: लायंस क्लब सुजानपुर मेन एक्टिव अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया। यहां जिसमें पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतीश महेंद्रू, चेयरमैन मेंबरशिप ग्रोथ सीएल लायलपुरी मौजूद रहे। इस मौके पर सुरेश महाजन राजू ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है आगे आकर इन खेल प्रतिभाओं को आगे लाकर मौका देने की। इस दौरान यंग ब्लू क्लब की ओर से जिन खिलाड़ियों को हाकी की ट्रेनिग दी जा रही है उन्हें हाकी स्टिक प्रदान की गई है।

इस अवसर यंग ब्लू क्लब के अध्यक्ष चतर सिंह, महासचिव डा. अर्जुन सिंह, राजेश सहगल, सुरिंदर शर्मा, पीआरओ विनोद धीमान, भारत भूषण महाजन, सुरेंद्र वर्मा, अमित भूरी, सुनील महाजन, नरेंद्र शर्मा, कपिल महाजन, अवनिर्द महाजन, करनेश महाजन, राघव महाजन, दिनेश कटारिया, प्रदीप कुमार, नरेंद्र शर्मा, अमन वडेरा, अजय कुमार, कृष्ण गोपाल गुप्ता, राजीव, तिलक राज गुप्ता, सुरेश कुमार, रमेश महाजन, विकास महाजन, तोषित महाजन, प्रदीप महाजन, पुरुषोत्तम लाल ,विपन महाजन, राकेश कुमार, बिट्टू्टू महाजन आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी