लायंस क्लब पठानकोट ने दिव्यांग को व्हीलचेयर भेंट की

लायंस क्लब पठानकोट द्वारा अध्यक्ष राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया। विशेष तौर पर जिला गवर्नर जीएस सेठी उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:47 PM (IST)
लायंस क्लब पठानकोट ने दिव्यांग को व्हीलचेयर भेंट की
लायंस क्लब पठानकोट ने दिव्यांग को व्हीलचेयर भेंट की

संवाद सहयोगी, पठानकोट : लायंस क्लब पठानकोट द्वारा अध्यक्ष राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया। विशेष तौर पर जिला गवर्नर जीएस सेठी उपस्थित हुए। उन्होंने एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर भेंट की। साथ ही क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। अध्यक्ष लायन राजीव खोसला व सचिव समीर गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के उद्देश्य मानवता की सेवा में लायंस क्लब पठानकोट इस वर्ष अपनी अहम भूमिका निभाने की पुरजोर कोशिश करेगी। इसके लिए अधिक से अधिक प्रोजेक्ट करके जरूरतमंद व असहाय लोगों तक सहायता पहुंचाई जाएगी। चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी व पीआरओ नरेंद्र महाजन ने कहा कि इस वर्ष अध्यक्ष राजीव खोसला के नेतृत्व में पूरी टीम जरूरतमंदों की सेवा के कार्यो में बढ़-चढ़कर प्रोजेक्ट करेगी। साथ ही समाजसेवा के लिए प्रेरित करते हुए लोगों को भी लायंस क्लब के साथ जोड़ेगी। इस मौके पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, जिला पीआरओ संजीव गुप्ता, डीएससी जनक सिंह, एनएस वालिया शरणजीत सिंह, एचएस मैनी, रोजी वालिया, डा. एमएल अत्री, सीएस लायलपुरी, राकेश अग्रवाल, अमित साहनी, त्रिलोक शिगारी, राजेश महाजन, अशोक बाम्बा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी