लायंस क्लब के कैंप में 130 लोगों ने कराई आंखों की जांच

कैंप में डा. केडी की टीम की ओर से लगभग 130 लोगों की आंखों की जांच कई गई और 18 लोगों को आप्रेशन के लिए चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:36 PM (IST)
लायंस क्लब के कैंप में 130 लोगों ने कराई आंखों की जांच
लायंस क्लब के कैंप में 130 लोगों ने कराई आंखों की जांच

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट द्वारा अध्यक्ष राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में कृष्णा नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर के परिसर में आंखों का निश्शुल्क जांच कैंप आयोजित किया गया। विशेष तौर पर पूर्व जिला गवर्नर लायन सतीश महेंद्रू उपस्थित हुए। कैंप में डा. केडी की टीम की ओर से लगभग 130 लोगों की आंखों की जांच कई गई और 18 लोगों को आप्रेशन के लिए चुना गया। आप्रेशन का खर्च लायंस क्लब की ही उठाएगा। अध्यक्ष राजीव खोसला, पीडीजी सतीश महेंद्रू, पीआरओ नरेंद्र महाजन एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने संयुक्त रूप में कहा ने डा. केडी सिंह एवं डा. जेपी सिंह का आभार व्यक्त किया। मौके पर सचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, पीआरओ नरेंद्र महाजन, डा. तरसेम सिंह, सीएस लायलपुरी, अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह, जगदीश सैनी अशोक बाम्बा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी